लोहिया पथ चक्र की सुविधा के लिए करना होगा दो साल इंतजार

पटना : बेली रोड में नयी तकनीक से बननेवाली देश की पहली सड़क लोहिया पथ चक्र पर आवागमन की सुविधा के लिए लगभग दो साल इंतजार करना होगा. स्वैप बेस्ड ट्रैफिक इंटर चेंज (एसबीटीआइ) व ग्रेड सेपरेटेड यू टर्न इंटरचेंज (जीएसयूआइ) तकनीक से बनने वाली यह पहली सड़क है. जहां ट्रैफिक को कहीं किसी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 7:13 AM
पटना : बेली रोड में नयी तकनीक से बननेवाली देश की पहली सड़क लोहिया पथ चक्र पर आवागमन की सुविधा के लिए लगभग दो साल
इंतजार करना होगा. स्वैप बेस्ड ट्रैफिक इंटर चेंज (एसबीटीआइ) व ग्रेड सेपरेटेड यू टर्न इंटरचेंज (जीएसयूआइ) तकनीक से बनने वाली यह पहली सड़क है. जहां ट्रैफिक को कहीं किसी भी मोड़ पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी. लोहिया पथ चक्र का निर्माण 2017 तक पूरा करने का समय निर्धारित है, लेकिन तय समय में काम पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है. जानकारों के अनुसार कम से कम छह माह और लगेंगे. जून-जुलाई 2018 तक निर्माण काम पूरा करने की संभावना है. ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए ललित भवन से विद्युत भवन तक चार जंकशन वाले लोहिया पथ चक्र का लाभ बोरिंग केनाल रोड व दारोगा प्रसाद राय पथ में भी मिलेगा.
बोरिंग केनाल रोड में बीकानेर स्वीट्स के मुहाने तक फ्लाईओवर बनने के साथ नीचे सड़क बनेगा. इससे बोरिंग केनाल रोड व दारोगा प्रसाद राय पथ से आने-जाने वाले वाहन बिना रूके आ-जा सकेंगे. बेली रोड में ललित भवन से विद्युत भवन के बीच बननेवाले लोहिया पथ चक्र की लंबाई 2700 मीटर है. इसके निर्माण पर 391़ 48 करोड़ खर्च होंगे.

Next Article

Exit mobile version