लालू लालटेन लेकर जाएं उप्र : डॉ रघुवंश
हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद ने हमसे कहा था कि बनारस से लालटेन लेकर यूपी में घूमेंगे, मगर अब तक गये नहीं. अगर वो लालटेन लेकर यूपी गये होते तो देश के सेकुलर पार्टियों का यह हाल नहीं होता. इसलिए […]
हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद ने हमसे कहा था कि बनारस से लालटेन लेकर यूपी में घूमेंगे, मगर अब तक गये नहीं. अगर वो लालटेन लेकर यूपी गये होते तो देश के सेकुलर पार्टियों का यह हाल नहीं होता. इसलिए उनको लालटेन लेकर यूपी जाना चाहिए. डाॅ सिंह ने कहा कि सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव पुराने समाजवादी और अनुभवी नेता हैं. उन्हें अपने कुनबे को संभाल कर रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पटना एयरपोर्ट से दो व्यवसायी पुत्र के अपहरण की घटना बिहार को कलंकित करता है.