यूपी विस चुनाव में एनडीए बिहार की गलतियों को नहीं दोहराये : कुशवाहा
नयी दिल्ली : केंद्र में सत्ता रूढ़राजग की घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने कहा है कि बिहार चुनाव के दौरान भाजपा नीत राजग ने कुछ गलतियां की थी, जिस के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा और उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में अतीत के अनुभवों से सीख लेते हुए ऐसी गलतियों […]
नयी दिल्ली : केंद्र में सत्ता रूढ़राजग की घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने कहा है कि बिहार चुनाव के दौरान भाजपा नीत राजग ने कुछ गलतियां की थी, जिस के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा और उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में अतीत के अनुभवों से सीख लेते हुए ऐसी गलतियों को नहीं दोहराया जाना चाहिए.
रालोसपा के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि बिहार चुनाव में हमें हार का सामना करना पड़ा था. उत्तर प्रदेश में आसन्न चुनाव में ऐसी गलतियों को नहीं दोहराया जाना चाहिए. अगर हमने गलतियां नहीं की होती, तब हमें ऐसी हार का सामना नहीं करना पड़ता. भाजपा और हम सभी को इन गलतियों से सबक लेना चाहिए. हम इस परिपेक्ष में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
उन गलतियों के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि ऐसी चीजों पर सार्वजनि क रूप से चर्चा नहीं की जानी चाहि ए. इनके (गलतियों) बारे में आंतरिक रूप से चर्चा की जानी चाहिए. लेकिन हां, अगर हम गलतियों पर चर्चा नहीं करते हैं, तब भविष्य में हमें हानि होगी. इसलिए निश्चित तौर पर इन पर चर्चा होनी चाहिए. हमारी यह राय है.
यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित करना गलती थी, कुशवाहा ने कहा कि ऐसी बातों पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं की जाती है. यह पूछे जाने पर ऐसे समय में जब भाजपा ‘रामराज’ की वकालत कर रही है, तब उनके द्वारा ‘अशोक राज’ का पक्ष लेने का क्या आशय है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम होते हैं. उन्होंने इससे अधिक कुछ भी कहने से इंकार किया.