तेजप्रताप ने सुशील मोदी को लेकर दिया ये विवादित बयान

पटना : बिहार में स्वास्थ्य मंत्री एवंराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर कड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी के लगातार सरकार पर किये जा रहे हमले पर जबाब देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारी शादी के लिएउनको परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 12:48 PM

पटना : बिहार में स्वास्थ्य मंत्री एवंराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर कड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी के लगातार सरकार पर किये जा रहे हमले पर जबाब देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारी शादी के लिएउनको परेशान होने की जरूरतनहीं है. तेजप्रताप ने आगे कहा कि सुशील मोदी को पहले अपने पुत्र की शादी करानी चाहिए बाद में किसी और की चिंता करनी चाहिए.

तेजप्रताप ने आक्रोश भरे लहजे मेंसवालकरते हुए कहा कि सुशील मोदी को हमारी बड़ी चिंता हो रही है, क्या उनके खुद के पुत्र नपुंसक हैं. मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि शादी जैसे मुद्दों पर फैसलामाता-पिताके अधिकारक्षेत्र में आता है और मेरे घर में भी दोनों लोग मौजूद हैं.

मालूम हो कि तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया पर मिल रहे वैवाहिक प्रस्तावों के बाद कहा था कि यह अच्छी बात है. छोटे भाई के बारे में जानकर उन्हें खुशी हुई है. तेजस्वी की शादी पहले कराने के लिए वे घर में भी बात करेंगे. जब उनसे पूछा गया था कि क्या बड़े के विवाह के पहले छोटे का विवाह उचित होगा तो उन्होंने कहा कि उनकी चाहत यही है. तेजप्रताप ने मजाकिया लहजे में कहा था कि छोटा भाई बड़ा हो गया है,पद और जिम्मेदारी भी बड़ी है इसलिए वही बड़ा है.

Next Article

Exit mobile version