19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने कहा-सुशील मोदी के मुंह में खुजली, खाते हैं ओल

पटना : बिहार में इन दिनों बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी वर्सेस लालू यादव परिवार के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. तेज प्रताप यादव के सुशील मोदी को दिये विवादास्पद बयान के अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि लालू प्रसाद यादव ने एक क्षेत्रीय चैनल को बयान देकर दोबारा सियासी सरगर्मी बढ़ा […]

पटना : बिहार में इन दिनों बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी वर्सेस लालू यादव परिवार के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. तेज प्रताप यादव के सुशील मोदी को दिये विवादास्पद बयान के अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि लालू प्रसाद यादव ने एक क्षेत्रीय चैनल को बयान देकर दोबारा सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सुशील मोदी के मुंह में खुजली हो रही है. इसलिये मोदी अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. लालू ने कहा कि सुशील मोदी ओल खाते हैं. ओल एक जमीन के अंदर पैदा होने वाली सब्जी है जिसे खाने पर मुंह में कभी-कभार खुजली होती है.

गौरतलब हो कि इससे पहले सुशील मोदी ने तेजस्वी और तेज प्रताप की शादी और बड़े बेटे-छोटे बेटे को लेकर बयान दिया था. साथ ही मोदी ने यह भी कहा था कि लालू के परिवार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. उसके बाद तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए मोदी के बेटे को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दे डाला. वहीं दूसरी ओर आज शाम को मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने सुशील मोदी के मुंह में खुजली होने की बात कही. सुशील मोदी ने लालू के घर में शीतयुद्ध चलने की बात कहते हुए कहा था कि बहुत जल्द उस घर में विस्फोट होगा. सुशील मोदी ने तेजस्वी और तेज प्रताप यादव से अखिलेश यादव की तरह हिम्मत दिखाने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें