तेजस्वी के विभाग के कारण बिहार में आरओबी का काम रुका पड़ा है- सुमो
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि बिहार पथ निर्माण विभाग के कारण राज्य में 85 रेल ऊपरी पथ :आरओबी: का काम रुका पड़ा है. पटना स्थित अपने आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुशील ने आरोप लगाया कि रेलवे ने गत 23 सितंबर […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि बिहार पथ निर्माण विभाग के कारण राज्य में 85 रेल ऊपरी पथ :आरओबी: का काम रुका पड़ा है. पटना स्थित अपने आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुशील ने आरोप लगाया कि रेलवे ने गत 23 सितंबर को पथ निर्माण विभाग के सचिव एवं गत 15 सितंबर को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था जिसमें यह उल्लेखित है कि छपरा एवं वैशाली जिले के 6 आरओबी के कारण राज्य के 23 आरओबी पर काम प्रारंभ नहीं हो पा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि पथ निर्माण विभाग के सचिव के पत्र में भी उपरोक्त पंक्तियों को दोहराया गया है. सुशील ने कहा कि 31 आरओबी है जिसके लिए राज्य सरकार 50:50 आधार पर सहमति दे चुकी है, पर छपरा एवं वैशाली जिले के 6 आरओबी के कारण इन पर भी काम प्रारंभ नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि इस तरह कुल 85 आरओबी का काम बिहार में रुका पड़ा है. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील ने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पथ निर्माण मंत्री को विभागीय सलाहकार एवं सचिव ने सारे तथ्यों से अवगत नहीं कराया है और न ही उपरोक्त दोनों पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और पथ निर्माण विभाग के सचिव को बताना चाहिए कि आज तक उपरोक्त पत्रों का जवाब क्यों नहीं दिया गया और मंत्री को इन पत्रों से अवगत क्यों नहीं कराया गया.सुशील ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि 6 आरओबी के कारण राज्य के 85 आरओबी पर कार्य बाधित न हो.