किसी कीमत पर नहीं देंगे जमीन

आक्रोश . पटना-बक्सर फोर लेन के विरोध में धरना, किसानों ने कहा प्रस्तावित पटना- बक्सर फोर लेन को लेकर किसानों का विरोध तेज होता जा रहा है. किसानों ने कहा कि वे सड़क विरोधी नहीं हैं, बल्कि इसके गलत एलाइनमेंट का विरोध कर रहे हैं. बिहटा : प्रस्तावित पटना- बक्सर फोर लेन का बिहटा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 6:11 AM
आक्रोश . पटना-बक्सर फोर लेन के विरोध में धरना, किसानों ने कहा
प्रस्तावित पटना- बक्सर फोर लेन को लेकर किसानों का विरोध तेज होता जा रहा है.
किसानों ने कहा कि वे सड़क विरोधी नहीं हैं, बल्कि इसके गलत एलाइनमेंट का विरोध कर रहे हैं.
बिहटा : प्रस्तावित पटना- बक्सर फोर लेन का बिहटा में गलत एलाइनमेंट को लेकर विरोध कर रहे किसानों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. पटना-बक्सर फोर लेन संघर्ष समिति के इस धरने की अध्यक्षता बैजनाथ प्रसाद यादव ने की. संचालन जयनाथ शर्मा ने किया.
मौके पर कई गांव से आये किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये. साथ ही कहा कि हम इस सड़क के विरोधी नहीं है, बल्कि इसके गलत एलाइनमेंट का विरोध कर रहे हैं. सरकार से पिछले पांच वर्षों से इस पर वार्ता चल रही थी, जिसमें अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्रियों ने भी स्वीकारा की एलाइनमेंट गलत है, लेकिन इस पर आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई और सरकार जबरन किसानों की जमीन हासिल करना चाहती है, जिसका हम हर स्तर पर विरोध करेंगे.
चाहे कुछ भी हो जाए इस सड़क के लिए जमीन नहीं देंगे. मौके पर किसान नेता डॉ आनंद कुमार ने कहा कि सरकार नहीं मानी, तो बड़ा जन आंदोलन होगा. पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी ने कहा की किसानों की मांग जायज है, हम संघर्ष में उनके साथ हैं. रघुवीर सिंह ,नरेश सिंह, राजेश, कैलाश, रवि, देव बालक सिंह, डॉ अमरनाथ, सुरेश, शंकर राय, वशिष्ठ मुनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version