एक माह से अर्चना एक्सप्रेस की बिगड़ी चाल
पटना : राजेंद्र नगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस पिछले एक माह से लगातार 20 से 30 घंटे विलंब से चल रही है. इस स्थिति में अर्चना एक्स के यात्रियों को पिछले एक माह से परेशानी झेलनी पड़ रही है. दरअसल, सुबह 7:05 बजे राजेंद्र नगर से ट्रेन के खुलने का समय है और दूसरे जिलाें के यात्री […]
पटना : राजेंद्र नगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस पिछले एक माह से लगातार 20 से 30 घंटे विलंब से चल रही है. इस स्थिति में अर्चना एक्स के यात्रियों को पिछले एक माह से परेशानी झेलनी पड़ रही है. दरअसल, सुबह 7:05 बजे राजेंद्र नगर से ट्रेन के खुलने का समय है और दूसरे जिलाें के यात्री रात में ही जंकशन पर पहुंच जाते है. इसके बाद ट्रेन के समय में बदलाव कर दिया जाता है.
रविवार को जम्मूतवी से राजेंद्र नगर आनेवाली ट्रेन निर्धारित समय से 26:44 घंटे विलंब से चल रही है. जिससेमंगलवार को राजेंद्र नगर से सुबह 7:05 बजे खुलनेवाली ट्रेन ससमय नहीं खुली है और 20 घंटे विलंब से खुलने की संभावना है.