किऊल व मोकामा के बीच नयी मेमू ट्रेन

पटना : पूर्व मध्य रेल ने दैनिक और स्थानीय यात्रियों की समस्या को देखते हुए किऊल-मोकामा के बीच नयी मेमू ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. साथ ही जसीडीह-किऊल मेमू ट्रेन के मार्ग विस्तार करते हुए मोकामा तक किया गया है. यह सेवा 27 अक्तूबर से यात्रियों को मिलनी शुरू हो जायेगी. वहीं, वर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 6:42 AM

पटना : पूर्व मध्य रेल ने दैनिक और स्थानीय यात्रियों की समस्या को देखते हुए किऊल-मोकामा के बीच नयी मेमू ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. साथ ही जसीडीह-किऊल मेमू ट्रेन के मार्ग विस्तार करते हुए मोकामा तक किया गया है. यह सेवा 27 अक्तूबर से यात्रियों को मिलनी शुरू हो जायेगी. वहीं, वर्तमान में किऊल-मोकामा के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03217/03218 और 03571/03572 का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version