दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का धरना 9वें दिन भी जारी

पटना : दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ की ओर से पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले नौ दिनों से अनिश्चतकालीन धरना जारी है. मंगलवार को धरना के नौवें दिन कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने तक अभियान जारी रखने की बात कहीं. नेहरू नगर स्थित वन प्रमंडल कार्यालय में दैनिक मजूदर बीते एक सप्ताह से धरने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 6:42 AM
पटना : दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ की ओर से पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले नौ दिनों से अनिश्चतकालीन धरना जारी है. मंगलवार को धरना के नौवें दिन कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने तक अभियान जारी रखने की बात कहीं. नेहरू नगर स्थित वन प्रमंडल कार्यालय में दैनिक मजूदर बीते एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं. उनकी पांच सूत्री मांगें हैं.
इसके तहत दैनिक श्रमिक के रूप में कार्यरत छंटनी ग्रस्त मजूदरों की वापसी, उन्हें सम्मानजनक वेतन देने, कर्मियों को पहचानपत्र, वरदी व बैंक खाते में पैसे देने, कुशल मजदूरों की पहचान कर निर्धारित दर से भुगतान करने आदि शामिल हैं. वहीं, पदाधिकारियों की ओर से उनकी मांगों को रोज अनसूना किया जा रहा है. संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि वन विभाग दैनिक श्रमिकाें का शोषण कर रही हैं. ऐसे में मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version