बिहार में ऑनलाइन लकड़ी की होगी खरीद-बिक्री

मंत्री तेज प्रताप ने किया इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल लांच पटना. बिहार वन उत्पाद, लकड़ी और पौधा खरीद करने के लिए इ-मंडी खोलने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मंगलवार को वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के अरण्य-भवन में इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल लांच किया. इस मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 6:45 AM
मंत्री तेज प्रताप ने किया इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल लांच
पटना. बिहार वन उत्पाद, लकड़ी और पौधा खरीद करने के लिए इ-मंडी खोलने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मंगलवार को वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के अरण्य-भवन में इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल लांच किया. इस मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल से सिर्फ पौधा व्यवसायी और किसान ही नहीं, बल्कि आम-आदमी भी फ्री ऑफ काॅस्ट अपना-अपना निबंधन करा सकेंगे.
इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल से पौधा, लकड़ी और वन उत्पाद की खरीद-बिक्री करने वालों के संपर्क का तो विस्तार होगा ही, साथ-साथ उन्हें बिचौलियों से भी मुक्ति मिलेगी. इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल लांच करने के लिए वन-पर्यावरण विभाग ने लखनऊ के ‘सी-मैप’ कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है.
‘सी-मैप’ कंपनी इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल के माध्यम से किसानों और आरा मिल मालिकों को नया और सुविधा जनक बाजार ही मुहैया नहीं करायेगा, बल्कि बिहार में पौधा सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी देगा.
इस मौके पर वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल को पौधा उत्पादन में लगे किसानों और लकड़ियों की खरीद-बिक्री करने वालों के लिए अधिक-से-अधिक उपयोगी बनाया जायेगा. इसके माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट का भी प्रबंध किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा, ताकि छोटे किसान भी इसका लाभ उठा सकें. प्रधान मुख्य वन संरक्षक डीके शुक्ला ने कहा कि इ-फॉरेस्ट मंडी पोर्टल बिहार के वन विभाग और वन उत्पादों की खरीद-बिक्री करने वालों के लिए गेम चेंज साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version