बिहार के डॉक्टर सैयद ताज अमेरिका में मेयर पद की दौड़ में शामिल

डेट्रायट : बिहार के 71 वर्षीय डॉ. सैयद ताज अमरीकी प्रांत मिशिगनमें मेयर बनने की दौड़ में शामिल हो गये हैं. इस शहर की करीब एक लाख की आबादी में सात हजार से अधिक भारतीय हैं. अमेरिकी प्रांत मिशिगन में अगले महीने चुनाव होने हैं. इनके भाई सैयद शाहबुद्दीन अमेरिका में सांसद रह चुके हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 2:30 PM

डेट्रायट : बिहार के 71 वर्षीय डॉ. सैयद ताज अमरीकी प्रांत मिशिगनमें मेयर बनने की दौड़ में शामिल हो गये हैं. इस शहर की करीब एक लाख की आबादी में सात हजार से अधिक भारतीय हैं. अमेरिकी प्रांत मिशिगन में अगले महीने चुनाव होने हैं. इनके भाई सैयद शाहबुद्दीन अमेरिका में सांसद रह चुके हैं. आठ नवंबर हो होने वाले चुनाव में अगर डाॅ. सैयद जीत जाते हैं तो वह मिशिगन में मेयर बनने वाले अपने समुदाय के पहले व्यक्ति होंगे.

डॉ. ताज सुपरवाइजर पद के लिए मैदान में हैं. यह पद मेयर के समकक्ष होता है. चार साल पहले से हीवे प्रतिनिधि सभा की होड़ में शामिल हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उन्होंने एक जातीय और धार्मिक गठबंधन बनाया है. उन्होंने रिपब्लिकन के कब्जे वाले मेयर पद को डेमोक्रेट की झोली में डालने के लिए विभिन्न समुदायों से मदद मांगी है.

बिहार के गया में हुआ था जन्म
डॉ. सैयद ताज का जन्म 7 सितंबर 1943 को बिहार के गया में हुआ. यहां से प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने रांची के सेंट जेवियर कॉलेज में दाखिला लिया. उन्होंने 1968 में पटना मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री ली. बिहार स्टेट हेल्थ सर्विस के लिए भीइन्होंने काम कियाथा. सन 1974 में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनिंग के लिए डॉ. सैयद अमेरिका चले गये. 1982- 83 में डॉ सैयद ताजअपनीपत्नी के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गये.

Next Article

Exit mobile version