पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तीन तलाक को समाप्त किए जाने का समर्थन करने और उसके स्थान पर समान नागरिक संहिता को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर प्रहार करते हुए आज आरोप लगाया कि ऐसा 2019 के आम चुनाव में लाभ उठाने के लिए मुसलमानों में भय का माहौल करने के वास्ते किया जा रहा है. यहां आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय ने कहा कि तीन तलाक को समाप्त करने और समान नागरिक संहिता को लागू कर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अगले आम चुनाव में राजनीतिक फसल काट सकें, इसके लिए मुसलमानों में भय का माहौल पैदा कर देश में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं.
दिग्विजय सिंह ने उठाया प्रश्न
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने मोदी के तीन तलाक के औचित्य पर प्रश्न खड़ा करने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करने पर उन पर प्रहार करते हुए कहा कि वे मुसलिम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं पर ऐसा वे स्वयं करने में विफल रहे हैं. दिग्विजय का इशारा मोदी के अपनी पत्नी से दशक पूर्व अलग होने की ओर था. उत्तर प्रदेश चुनाव के पूर्व मोदी और भाजपा नेतृत्व के तीन तलाक का मुद्दा उठाये जाने की मंशा पर प्रश्न खड़ा करते हुए दिग्विजय ने कहा कि यह संबंधित समुदाय के धार्मिक गुरुओं पर छोड़ दिया जाना चाहिए क्योंकि देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपने इच्छानुसार धर्म का पालन करने का अधिकार देता है.
भाजपा पर राजनीति करने का आरोप
भाजपा नेताओं द्वारा कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक को प्रतिबंधित कर दिए जाने के बारे में दिग्विजय ने कहा कि उन्हें पता है कि करीब 22 देशों ने ऐसा किया है पर राय थी कि इन देशों में भी तय करने के लिए लोगों पर छोड़ दिया जाना चाहिए. समान नागरिक संहिता के बारे में दिग्विजय ने कहा कि उन्हें यह पता है कि संविधान में ऐसे कोड बनाए जाने की चर्चा है पर ऐसे प्रस्ताव पर अनुच्छेद 25 और 26 के तहत चर्चा कर और सभी दलों के बीच विचार विमर्श कर एक राय बनायी जानी चाहिए. उन्होंने मोदी और राजग सरकार पर अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान सभी मोर्चे पर विफलता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए देश में ‘उन्मादी माहौल’ पैदा करने का आरोप लगाया.