102 के चालकों ने सौंपी चाबी
पटना : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद पटना सहित अन्य जिलों के एंबुलेंस 102 के चालकों ने सिविल सजर्न को गाड़ी की चाबी सौंपनी शुरू कर दी है. बिहार हेल्थ सोसाइटी व एंबुलेंस से जुड़े तीन हजार कर्मचारी सोमवार को कोर्ट के निर्णय के बाद रणनीति बनायेंगे. डॉ जैन वीडियो आन व्हील्स लिमिटेड का […]
पटना : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद पटना सहित अन्य जिलों के एंबुलेंस 102 के चालकों ने सिविल सजर्न को गाड़ी की चाबी सौंपनी शुरू कर दी है. बिहार हेल्थ सोसाइटी व एंबुलेंस से जुड़े तीन हजार कर्मचारी सोमवार को कोर्ट के निर्णय के बाद रणनीति बनायेंगे.
डॉ जैन वीडियो आन व्हील्स लिमिटेड का सरकार पर 41 करोड़ बकाया है. इस कारण एंबुलेंस कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है. इसके विरोध में तीन हजार कर्मी बुधवार की देर रात से हड़ताल पर हैं.