सफाई, सतर्कता पर रहेगा जोर

छठपूजा. कमिश्नर और डीएम से स्वीकृति के बाद ही िमलेगी छुट्टी पटना : छठपूजा की तैयारियों के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाये तथा अत्यंत विशेष परिस्थिति में ही समीक्षा के बाद जिला पदाधिकारी अथवा आयुक्त की सहमति से ही छुट्टी की स्वीकृति दी जाये. घाटों पर साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 7:14 AM
छठपूजा. कमिश्नर और डीएम से स्वीकृति के बाद ही िमलेगी छुट्टी
पटना : छठपूजा की तैयारियों के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाये तथा अत्यंत विशेष परिस्थिति में ही समीक्षा के बाद जिला पदाधिकारी अथवा आयुक्त की सहमति से ही छुट्टी की स्वीकृति दी जाये. घाटों पर साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, यातायात, बैरिकेडिंग, चिकित्सा-व्यवस्था, वाटर एंबुलेंस, सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की जाये. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पदाधिकारी काम में ईमानदारी रखें, वरना उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन की प्रक्रिया की जायेगी. ये बातें बुधवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में छठपूजा की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहीं. बैठक में जिलाधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version