आर्थिक सुदृढ़ीकरण के प्रयास जरूरी : राज्यपाल
पटना : राज्यपाल राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में राजभवन में ‘बिहार मातृ व शिशु कल्याण समिति’ की बैठक हुई. राज्यपाल ने कहा कि पटना स्थित ‘बिहार मातृ व शिशु कल्याण समिति’ के तीनों केद्रों की आधारभूत संरचना व आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए सार्थक प्रयास जरूरी है. समिति के केंद्रों को अपनी जन उपयोगिता बढ़ाने […]
पटना : राज्यपाल राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में राजभवन में ‘बिहार मातृ व शिशु कल्याण समिति’ की बैठक हुई. राज्यपाल ने कहा कि पटना स्थित ‘बिहार मातृ व शिशु कल्याण समिति’ के तीनों केद्रों की आधारभूत संरचना व आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए सार्थक प्रयास जरूरी है.
समिति के केंद्रों को अपनी जन उपयोगिता बढ़ाने और अपने संसाधनों को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए. बैठक में निर्णय लिया गयाकि पटना सिटी स्थित ‘बिहार मातृ व शिशु कल्याण समिति’ के केंद्र में ‘रेडक्रॉस सोसाइटी बिहार स्टेट ब्रांच’ ब्लड बैंक स्थापित करेगी. दूसरी ओर राजभवन में ‘महिला इमदाद कमिटी’ की हुई बैठक में कोविंद ने कहा कि ‘महिला इमदाद कमिटी’ को उच्च पदस्थ महिला अधिकारियों व महिला प्रतिभाओं से मिलकर कमेटी के बहुमुखी विकास के लिए सृजनात्मक सुझाव लेने चाहिए.