बिहार में बीजेपी MLA का अनोखा फैसला, नहीं पहनेंगे कपड़े

पटना : बिहार के पश्चिम चंपारण के लौरिया विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक अनोखा अभियान शुरू किया है. विनय बिहारी ने बेतिया मनुआपुल भाया योगापट्टी नवलपुर रतवल चौक पथ जिसकी लंबाई 44 किलोमीटर है के नहीं बनने तक अर्धनग्न रहने की बात कही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 5:34 PM

पटना : बिहार के पश्चिम चंपारण के लौरिया विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक अनोखा अभियान शुरू किया है. विनय बिहारी ने बेतिया मनुआपुल भाया योगापट्टी नवलपुर रतवल चौक पथ जिसकी लंबाई 44 किलोमीटर है के नहीं बनने तक अर्धनग्न रहने की बात कही है. विधायक ने पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार और केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री भारत सरकार के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर वादा किया है कि जब तक उनके क्षेत्र की उक्त सड़क बन नहीं जाती तब तक वे अर्धनग्न अवस्था में ही रहेंगे. विनय बिहारी ने मुख्यमंत्री को पैजामा भेजते हुए लिखा है कि यह पायजामा एक विधायक का नहीं बल्कि आपके विकास और सुशासन का है.

विधायक विनय बिहारी के मुताबिक उन्होंने अपना कुरता भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को दे दिया है. विनय बिहारी के मुताबिक वह तभी कुरता और पायजामा धारण करेंगे जब वह सड़क बन जायेगी. विनय बिहारी के मुताबिक उन्होंने कभी भी बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की तो उन्हें कहा गया कि केंद्र से फंड दिलवाईए तब सड़क बनेगी. विनय बिहारी नेतेजस्वीयादव से गुहार लगाते हुए कहा कि विभाग का कोई ऐसा कार्यालय नहीं है जहां उन्होंने चक्कर नहीं काटा. विधायक के मुताबिक उस सड़क के बनने की स्वीकृति 2014 में ही मिल चुकी है लेकिन इसका डीपीआर व भूमि का हस्तांतरण भी हो चुका है लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी है.

Next Article

Exit mobile version