नीतीश कुमार 7 निश्चय के नाम पर जनता से कर रहे हैं धोखा : सुमो

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश सरकार पुरानी योजनाओं को ही मुख्यमंत्री शहरी व ग्रामीण गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना व ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना का नया नाम देकर जनता को झांसा दे रही है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री नगर विकास योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 7:23 PM

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश सरकार पुरानी योजनाओं को ही मुख्यमंत्री शहरी व ग्रामीण गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना व ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना का नया नाम देकर जनता को झांसा दे रही है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री नगर विकास योजना को क्यों बंद कर दिया गया तथा मुख्यमंत्री ग्रामोदय और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना का क्या हुआ. मोदी ने कहा कि जो सरकार 2012-13 से प्रारंभ हुई मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत ढाई सौ से ज्यादा आबादी वाले सभी बसावटों में पांच साल में 10 प्रतिशत सड़कें भी नहीं बना पायी वह अब टोला संपर्क निश्चय योजना के नाम पर सौ से अधिक आबादी वाले सभी बसावटों को 9,938 करोड़ खर्च कर पक्की सड़क से जोड़ने का वादा कर रही है.

मोदीने कहा कि जिसके लिए इस साल के बजट में मात्र 100 करोड़ का ही प्रावधान किया गया है जबकि भू-अर्जन में ही 2,263 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मुख्यमंत्री नगर विकास योजना को बंद कर अब सरकार उसे शहरी नली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना का नया नाम देकर अपनी पीठ थपथपा रही है. मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना की तहत पहले भी गांवों में नली-गली पक्कीकरण व अन्य कार्य कराये जा रहे थे जिसका नाम बदल कर ग्रामीण नली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना कर दिया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री पुरानी योजनाओं का नाम बदल कर ‘निश्चय योजना’ के नाम पर राज्य की जनता को धोखा दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version