रंगोली बनाएं, भेजें सेल्फी और पाएं उपहार जीतने का अवसर

पटना/बक्सर : आम तौर पर दीपावली के मौके पर घरों में लोग परंपरागत तौर पर रंगोली बनाते है़ं दरअसल मान्यता है कि इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है़ लेकिन, इस दीवाली रंगोली आपको उपहार दिला सकती है़ बेहतरीन रंगोली बनानेवालों को प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा़ इसके लिए प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:22 AM

पटना/बक्सर : आम तौर पर दीपावली के मौके पर घरों में लोग परंपरागत तौर पर रंगोली बनाते है़ं दरअसल मान्यता है कि इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है़ लेकिन, इस दीवाली रंगोली आपको उपहार दिला सकती है़ बेहतरीन रंगोली बनानेवालों को प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा़

इसके लिए प्रभात खबर द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़. इच्छुक प्रतिभागी शामिल हो सकते है़ं. प्रतिभागियों को अपनी रंगोली के साथ सेल्फी और अपना नाम हमें भेजना होगा़ जजों के पैनल द्वारा अव्वल प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा़ चयनित रंगोली बनाने वाले का नाम व रंगोली के साथ उनकी खींची गयी तसवीर प्रभात खबर में प्रकाशित की जायेगी़ प्रभात खबर के रंगोली प्रतियोगिता में शामिल होने का तरीका बेहद आसान है़

इसके लिए आपको अपने घर अथवा संस्थान में बनी रंगोली के साथ अपनी तसवीर खींच कर अपना नाम, पता और फोन नंबर के साथ इ-मेल करना होगा़ इ-मेल brand.patna@prabhatkhabar.in पर भेजना है़ तसवीर भेजने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है़ इसके बाद भेजी गयी तसवीर को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा़ इसका ख्याल रखना होगा कि रंगोली बनाने में केवल परंपरागत चीजों का इस्तेमाल हो़

Next Article

Exit mobile version