36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाया जायेगा अतिक्रमण

परेशानी. बादशाही पैन की उड़ाही में बाधक बने अतिक्रमणकारी जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर दिया निर्देश पटना सिटी : बादशाही पैन की उड़ाही में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन अभियान चलायेगा. बाइपास में नाला पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. गुरुवार को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए स्थल निरीक्षण का […]

परेशानी. बादशाही पैन की उड़ाही में बाधक बने अतिक्रमणकारी
जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर दिया निर्देश
पटना सिटी : बादशाही पैन की उड़ाही में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन अभियान चलायेगा. बाइपास में नाला पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. गुरुवार को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए स्थल निरीक्षण का कार्य एसडीओ योगेंद्र सिंह , भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन व अंचलाधिकारी शमी अख्तर महजबीं ने स्थल निरीक्षण किया. एसडीओ ने बाइपास थाना क्षेत्र में स्थित नाला उड़ाही का आदेश दिया. साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए भी अभियान चलाने को कहा.
निरीक्षण के दरम्यान ही पार्किंग के लिए चयनित स्थल पर भी कार्य कराने को लेकर किसानों के साथ बैठक की. इसमें पूर्व उप महापौर संतोष मेहता समेत अन्य कृषक शामिल हुए. डीसीएलआर ने बताया कि पार्किंग स्थल पर भी कार्य आरंभ कर दिया गया है. पानी निकासी पर कार्य चल रहा है. बताते चलें कि शहर का गंदा पानी बादशाही पैन के रास्ते होते हुए जल्ला में जाकर गिरता है. बादशाही नाला जाम होने की वजह से जलजमाव की समस्या बन गयी है. ऐसे में नाला की उड़ाही करायी जायेगी.
इधर,अधिकारियों की ओर से कंगन घाट गुरुद्वारा व तख्त साहिब के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. जहां चल रहे कार्य की समीक्षा की गयी. इतना ही नहीं चौक थाना के समीप से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चला हटाया गया.अधिकारियों ने बताया कि हर दिन चल रहे कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली जायेगी और उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें