मेट्रो के पेच में फंसा मीठापुर करबिगहिया फ्लाइओवर
पटना : करबिगहिया के पास जाम से छुटकारा के लिए मीठापुर से चिरैयाटांड को जोड़ने के लिए फ्लाइओवर निर्माण में नयी अड़चन आ गयी है. राजधानी में मेट्रो के निर्माण को लेकर यह पेच फंसा है. मेट्रो का निर्माण मीठापुर बस स्टैंड से होकर सीधे गांधी मैदान तक होना है, जो अंडरग्राउंड होगा. इसके लिए […]
पटना : करबिगहिया के पास जाम से छुटकारा के लिए मीठापुर से चिरैयाटांड को जोड़ने के लिए फ्लाइओवर निर्माण में नयी अड़चन आ गयी है. राजधानी में मेट्रो के निर्माण को लेकर यह पेच फंसा है. मेट्रो का निर्माण मीठापुर बस स्टैंड से होकर सीधे गांधी मैदान तक होना है, जो अंडरग्राउंड होगा.
इसके लिए जमीन के अंदर खुदाई होगी. फ्लाइओवर के निर्माण के लिए पाये की भी खुदाई करनी होगी. अब पाये का निर्माण कहां होगा या मेट्रो के निर्माण के लिए खुदाई कहां होगी, यह तय नहीं होने से पुल निर्माण निगम असमंजस में है. फ्लाइओवर निर्माण के लिए कांट्रैक्टर का चयन हो चुका है और जुलाई, 2017 तक काम होना था, लेकिन मेट्रो निर्माण के पेच में काम शुरू नहीं हुआ. फ्लाइओवर के निर्माण पर लगभग 103 करोड़ खर्च
होंगे. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि फ्लाइओवर के निर्माण संबंधी सभी तथ्यों से अवगत कराते हुए नगर विकास विभाग को रिपोर्ट सौंपी गयी है. इस पर विभाग को निर्णय लेना है. साथ ही मेट्रो के निर्माण को लेकर भी नगर विकास विभाग को रिपोर्ट तैयार करनी है. सूत्र ने बताया कि नगर विकास विभाग से कोई क्लियरेंस नहीं मिल पाया है. जिस कारण काम रुका है.