मास्टर प्लान देख तैयार हो रिंग रोड

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश ग्रामीण कार्य और पथ निर्माण विभाग पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य करें पूरा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना का मास्टर प्लान का अध्ययन कर रिंग रोड निर्माण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने पथ निर्माण सहित नगर विकास विभाग व जल संसाधन विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 6:04 AM
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश
ग्रामीण कार्य और पथ निर्माण विभाग पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य करें पूरा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना का मास्टर प्लान का अध्ययन कर रिंग रोड निर्माण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने पथ निर्माण सहित नगर विकास विभाग व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने और उसका आकलन करने के बाद रिंग रोड की पहल का टास्क दिया. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण व उसके उन्नयन के संबंध में वार्षिक कार्ययोजना की स्वीकृति व प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने मार्गदर्शिका को व्यावहारिक बनाने का पथ निर्माण विभाग के सचिव को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग व पथ निर्माण विभाग आपसी समन्वय कर सुदूर क्षेत्र से भी पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य के अनुसार सड़क तैयार करे. पुल निर्माण के दौरान उसके एप्रोच रोड व गाइड बांध बनाने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दी जाये. उन्होंने अभियंताओं के लिए कार्यशाला आयोजित कर सभी बिंदुओं से अवगत कराने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान राज्य में तैयार पुल के मेंटेनेंस को लेकर पुल निर्माण निगम द्वारा प्रस्तुत मेंटेनेंस पॉलिसी पर चर्चा हुई. विभाग के अधीन गंगा पुल परियोजना की एक शाखा को सेतु प्रबंधन की जिम्मेवारी देने की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी.
पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि पटना में रिंग रोड के रूप में गंगा पथ, एम्स से दीघा एलिवेटेड रोड, अनीसाबाद से एम्स रोड का निर्माण हो रहा है. अन्य रिंग रोड में दीघा सेतु, कच्ची दरगाह, बिहटा-सरमेरा का निर्माण हो रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इस संबंध में नगर विकास, जल संसाधन विभाग के साथ तालमेल कर निर्णय लेना है.
समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नगर विकास आवास मंत्री महेश्वर हजारी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के सलाहकार सुधीर कुमार, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव जल संसाधन अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव वित्त रवि मित्तल, प्रधान सचिव नगर विकास व आवास चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, ग्रामीण कार्य विभाग सचिव विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version