घर-घर बिजली सर्वे का होगा क्रॉस वेरिफिकेशन

पटना : सरकार के सात निश्चयों में शामिल घर-घर बिजली के सर्वे का क्रास वेरिफिकेशन होगा. कार्यपालक विद्युत अभियंताओं को इसके लिए निर्देश दिया गया है. अभियंताओं से सर्वे का रेंडेंम जांच करने के लिए कहा गया है. हर जिले में क्रास वेरिफिकेशन के लिए आधा दर्जन से अधिक अभियंताओं को लगाया जायेगा. घर-घर बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 6:12 AM
पटना : सरकार के सात निश्चयों में शामिल घर-घर बिजली के सर्वे का क्रास वेरिफिकेशन होगा. कार्यपालक विद्युत अभियंताओं को इसके लिए निर्देश दिया गया है. अभियंताओं से सर्वे का रेंडेंम जांच करने के लिए कहा गया है. हर जिले में क्रास वेरिफिकेशन के लिए आधा दर्जन से अधिक अभियंताओं को लगाया जायेगा. घर-घर बिजली के लिए पूरे राज्य में सर्वे चल रहा है. 1.95 करोड़ घरों का सर्वे होना है. इस महीने के अंत तक सर्वे का काम पूरा हो जाना है. अगले महीने की 15 तारीख से बिजली का कनेक्शन मिलने लगेगा. सरकार ने लक्ष्य तय कर रखा है कि अगले साल के अंत तक सभी घरों में बिजली कनेक्शन दे देना है. बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार राज्य में करीब 55 लाख घरों में बिजली कनेक्शन देने की जरूरत पड़ेगी.
पिछले दिनों मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में बिजली के लिए घर-घर सर्वे का विस्तार से जिलावार समीक्षा की गयी थी.
बैठक में कहा गया कि सर्वे का आंकड़ा बढ़ाने के लिए दोबारा इंट्री कर ली जाती है. बैठक में यह भी बताया गया कि बीपीएल की सूची बिजली कंपनी को सरकार ने दी है इसलिए सूची की जांच जरूरी है. बिना कनेक्शन के भी लोग बिजली का उपयोग कर रहे हैं. बैठक
में मुख्य सचिव ने कहा कि जांच के लिए सभी अभियंताओं को लक्ष्यदिया जाये. बिजली कनेक्शन देने के लिए कैंप लगाने का भी निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version