सीमा पर दो शहादत, घायल बिहार के जवान ने दम तोड़ा

जम्मू : कश्मीर के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पू्ंछ में भी पाक की तरफ से गोलीबारी हो रही है, जिसका भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. सीमापार से गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान जितेंद्र कुमार सिंह घायल हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 6:38 AM
जम्मू : कश्मीर के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पू्ंछ में भी पाक की तरफ से गोलीबारी हो रही है, जिसका भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. सीमापार से गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान जितेंद्र कुमार सिंह घायल हो गये थे, लेकिन अस्पताल ले जाते समय वह शहीद हो गये. वह रक्सौल (बिहार) के रहनेवाले थे. बीएसएफ की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी रेंजरा मारा गया और एक अन्य घायल हुआ.
उधर, तंगधर सेक्टर में गुरुवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दूसरा जवान घायल है. सेना के सूत्राें के अनुसार, आतंकियों का एक समूह घुसपैठ की फिराक में थे, लेकिन सेना ने उन्हें देख लिया. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी.
पाकिस्तानी जवानों ने गुरुवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘आज साढ़े बारह बजे और एक बजकर 15 मिनट पर बीएसएफ ने अरनिया और आरएस पुरा सेक्टरों ने जवाबी गोलीबारी में एक पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराया और एक अन्य को घायल कर दिया.’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के आरएस पुरा और अरनिया में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकियों और बस्तियों पर पाकिस्तान की तरफ से रात भर भारी गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गये, यह गुरुवार की सुबह तक जारी था.
संघर्षविराम उल्लंघन पर शरीफ ने भारत को चेतावनी दी : इसलामाबाद. पाकिस्तान को एक शांतिप्रिय देश करार देते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को चेतावनी दी कि यदि संघर्षविराम का उल्लंघन जारी रहा तो इसकी सजा दिए बगैर नहीं रहा जाएगा. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, एक बयान में शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने अधिकतम धैर्य रखा है.
शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान शांति प्रिय देश है और वह लंबित मुद्दों और विवादों को वार्ता के माध्यम से सुलझाने में यकीन रखता है. रेडियो के अनुसार, शरीफ ने कहा, ‘जिम्मेदार राष्ट्र होने के नाते हम दक्षिण एशिया की बेहतरी और समृद्धि के लिए क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व चाहते हैं.’

Next Article

Exit mobile version