आज सीएम लांच करेंगे पक्की गली व नाली योजना
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सरकार के सात निश्चय में शामिल घर तक पक्की गली व नाली योजना की शुरुआत करेंगे. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी व पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री इस समारोह में ग्रामीण टोला […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सरकार के सात निश्चय में शामिल घर तक पक्की गली व नाली योजना की शुरुआत करेंगे. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी व पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री इस समारोह में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय की 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. 157 सड़कों का शिलान्यास होगा.
नगर विकास विभाग इस योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 190 करोड़ खर्च करेगा. पंचायती राज विभाग हर साल 20% वार्डों में सड़कों का निर्माण करायेगा. अगले पांच साल में 12500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होना है.
100 से कम आबादी वाली बसावटों में पंचायत राज विभाग की ओर से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसके पहले सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% का आरक्षण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, कौशल विकास, हर घर नल से पानी , हर घर बिजली योजना शुरू हो चुकी है.