1.80 करोड़ की लागत से नाली व गली का शिलान्यास
फुलवारीशरीफ.स्थानीय विधायक श्याम रजक ने शुक्रवार को यहां कहा कि सात निश्चय को धरातल पर उतारने के लिए सरकार गंभीर है. नगर निकाय में जुड़े तीन निश्चय के तहत शुक्रवार को नगर पर्षद के 28 वार्डों में लगभग 1.80 करोड़ की लागत से पक्की नाली और गली का शिलान्यास करते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री के […]
फुलवारीशरीफ.स्थानीय विधायक श्याम रजक ने शुक्रवार को यहां कहा कि सात निश्चय को धरातल पर उतारने के लिए सरकार गंभीर है. नगर निकाय में जुड़े तीन निश्चय के तहत शुक्रवार को नगर पर्षद के 28 वार्डों में लगभग 1.80 करोड़ की लागत से पक्की नाली और गली का शिलान्यास करते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व महागंठबंधन सरकार को बधाई देते हुए कहा कि अब कोई गांव या शहर की गली और नाली कच्ची नहीं रहेगी, बल्कि सारी गलियां और नालियां पक्की होंगी. मौके पर शहरी गरीब आवास के तहत 19 लाभुकों को वर्कऑउट लेटर देते हुए कहा कि शहर में गरीबों के लिए पक्का मकान बनाया जा रहा है .
इस मद में दो लाख रुपये दिये जाते हैं. मौके पर नगर सभापति खालदा यूसूफ , नगर उपसभापति मो शाबान , मो आफताब आलम, नौशाबा हाशमी ,मो फैज ,चंचला देवी ,देव कुमार , मीना कुमारी ,श्वेता कुमारी ,मैमुना खातून ,अंजुम परवीन ,रशीदा खातून नईम, अकील खान , पप्पू चांद आदि मौजूद थे.