मान-सम्मान के लिए चीन को जवाब देना जरूरी
पटना. चीन हमारे देश से अरबों-खरबों रुपये ले जाता है और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है. वहीं, पाक द्वारा देश में फैलाये जा रहे आतंकवाद को सही ठहरा कर भारत को खंडित करने में भी लगा है जिस दिन हम भारतीय चाइनीज सामान का उपयोग करना बंद कर देंगे, उसी दिन से चीन […]
पटना. चीन हमारे देश से अरबों-खरबों रुपये ले जाता है और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है. वहीं, पाक द्वारा देश में फैलाये जा रहे आतंकवाद को सही ठहरा कर भारत को खंडित करने में भी लगा है
जिस दिन हम भारतीय चाइनीज सामान का उपयोग करना बंद कर देंगे, उसी दिन से चीन की भी आर्थिक स्थिति कमजोर हो जायेगी. भारत के मान-सम्मान की हिफाजत के लिए चीन को जवाब देना आवश्यक है. उक्त बातें शुक्रवार को जाॅर्ज विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष विज्ञान स्वरूप सिंह ने कहीं. वे पटना के गर्दनीबाग नें चीनी सामानों के होलिका दहन सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों से चीन निर्मित सामानों का उपयोग अपने-अपने घरों में न करने की अपील की. चीनी सामान के होलिका दहन कार्यक्रम को विजय बहादुर सिंह, प्रवीण कुमार, कुमारी ज्योति, नवीन सिंह, एचएम दानिश आदि ने भी संबोधित किया.