शहर के बाहरी हिस्सों को जोड़ेगा रिंग रोड

पटना : पटना शहर में ट्रैफिक के दबाव को लेकर बाहरी इलाके में आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए रिंग रोड का निर्माण होगा. रिंग रोड का निर्माण मास्टर प्लान को ध्यान में रख कर बनेगा. मास्टर प्लान में पुनपुन शामिल है. रिंग रोड निर्माण के दौरान पुनपुन बांध भितरी हिस्से में होगा. जानकारों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 7:04 AM
पटना : पटना शहर में ट्रैफिक के दबाव को लेकर बाहरी इलाके में आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए रिंग रोड का निर्माण होगा. रिंग रोड का निर्माण मास्टर प्लान को ध्यान में रख कर बनेगा. मास्टर प्लान में पुनपुन शामिल है. रिंग रोड निर्माण के दौरान पुनपुन बांध भितरी हिस्से में होगा.
जानकारों के अनुसार पुनपुन बांध पर सड़क निर्माण कर रिंग रोड साकार करने की योजना थी. लेकिन जल संसाधन विभाग के विरोध के कारण पुनपुन बांध से आगे बिहटा-सरमेरा रोड को ध्यान में रखते हुए रिंग रोड का निर्माण होगा. इससे पुनपुन बांध रिंग रोड के अंदर होगा. रिंग रोड को बिहटा-सरमेरा सड़क से फतुहा-इस्लामपुर से जोड़ते हुए दीदारगंज के समीप कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से मिलाने की योजना है. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग, नगर विकास व आवास विभाग व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को मास्टर प्लान देख कर रिंग रोड तैयार करने का निर्देश दिये हैं. रिंग रोड में पटना सहित आसपास के जिले में आवागमन की सुविधा बेहतर करने के लिए सड़क निर्माण की योजना है.
ऐसा होगा रूट : गंगा के उत्तर सोनपुर से दीघा रेल सह सड़क पुल होते हुए एम्स तक बन रहे एलिवेटेड रोड व एम्स से फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद होते हुए न्यू बाइपास होकर एनएच 30 में मिलेगा. हाजीपुर-छपरा में छपरा व आरा के बीच बन रहे पुल से होकर लोग आरा, बिहटा होते हुए पटना पहुचेंगे.
रिंग रोड से नेशनल हाइवे को कनेक्टिविटी मिलने से नये सड़क निर्माण से बचा जायेगा. रिंग रोड से एनएच 30 आरा-पटना-बख्तियारपुर, एनएच 84 आरा-बक्सर, एनएच 85 छपरा-गोपालगंज, एनएच 77 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर व एनएच 83 पटना-डोभी सड़क भी जुड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version