शहर के बाहरी हिस्सों को जोड़ेगा रिंग रोड
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल चार को करेगा सुनवाई पटना. 18 निर्माण योजनाओं पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल चार नवंबर को पटना में सुनवाई करेगा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिना मास्टर प्लान के पटना में हो रहे 18 भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी थी. रोक के कारण राजधानी के कन्वेंशन सेंटर, अंतराष्ट्रीय म्यूजियम, नियोजन-भवन, पुलिस निर्माण […]
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल चार को करेगा सुनवाई
पटना. 18 निर्माण योजनाओं पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल चार नवंबर को पटना में सुनवाई करेगा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिना मास्टर प्लान के पटना में हो रहे 18 भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी थी.
रोक के कारण राजधानी के कन्वेंशन सेंटर, अंतराष्ट्रीय म्यूजियम, नियोजन-भवन, पुलिस निर्माण निगम-भवन और विधान सभा भवन आदि के निर्माण पर रोक लगा दी थी. दो दिन पहले पटना के मास्टर प्लान को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का सुनवाई होगा. एेसे में उम्मीद की जा रही है कि 18 निर्माण योजनाओं के निर्माण पर लगी रोक हट सकती है. हालांकि एनजीटी सभी निर्माण एजेसिंयों से पाॅल्यूशन कंट्रोल को लेकर उठाये गये कदम की रिपोर्ट जरूर मांगेगी. पर्यटन, पुलिस, कला-संस्कृति और भवन निर्माण विभाग एनजीटी की सुनवाई में तथ्य पेश करने की तैयारियों में जुटा है.