पांच को यूपी की बैठक में शामिल होंगे लालू प्रसाद
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यूपी में आयोजित विभिन्न दलों की बैठक में शामिल होंगे. समाजवादी पार्टी ने बैठक का आयोजन किया है. इसमें राजद, जदयू और लोकदल के नेता शामिल होंगे. बिहार के तर्ज पर यूपी में गैर भाजपा दलों के गंठबंधन के लिए होनेवाली इस बैठक में यूपी विस चुनाव में भाजपा […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यूपी में आयोजित विभिन्न दलों की बैठक में शामिल होंगे. समाजवादी पार्टी ने बैठक का आयोजन किया है. इसमें राजद, जदयू और लोकदल के नेता शामिल होंगे. बिहार के तर्ज पर यूपी में गैर भाजपा दलों के गंठबंधन के लिए होनेवाली इस बैठक में यूपी विस चुनाव में भाजपा को रोकने के प्रयास के रूप में एक बड़ी पहल के रूप में इसे देखा जा रहा है.
राजद नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार छठ पर्व की वजह से वे पांच को ही बैठक में शामिल होने के बाद वह पटना लौट आयेंगे. नेताओं ने बताया कि पांच नवंबर को ही छठ पर्व का खरना है. इस मोके पर राजद प्रमुख के आवास पर बड़ी संख्या में लोगों का जुटान होता है. हालांकि राजद विधायक और लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव ने कहा कि पर्व की वजह से यदि राजद प्रमुख यूपी नहीं गये, तो उनके प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे, लेकिन राजद इस बैठक में शामिल होगा.