12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रेल टिकट के साथ कैब भी बुक करा सकेंगे यात्री

आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर मिलेगी सुविधा पटना : गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद कई बार रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है. क्योंकि, उन्हें ऑटो व टैक्सी बुक कराने के लिए स्टेशन परिसर में इधर से उधर भटकना पड़ता है. लेकिन, अब रेल यात्रियों को इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा. […]

आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर मिलेगी सुविधा
पटना : गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद कई बार रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है. क्योंकि, उन्हें ऑटो व टैक्सी बुक कराने के लिए स्टेशन परिसर में इधर से उधर भटकना पड़ता है.
लेकिन, अब रेल यात्रियों को इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा. आइआरसीटीसी ने रेल टिकट बुक करने के साथ-साथ कैब बुकिंग करने की भी सुविधा देने की योजना बनायी है. इस योजना के तहत अमेरिकन कंपनी उबर से समझौता किया गया है. रेलवे बोर्ड की स्वीकृति का इंतजार है. बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.
घर से स्टेशन व स्टेशन से गंतव्य तक मिलेगी सुविधा : कैब बुकिंग की सुविधा यात्रियों को घर से स्टेशन और स्टेशन से गंतव्य स्थान तक के लिए मिलेगी. यह सुविधा सिर्फ आइआरसीटीसी से टिकट बुक करनेवाले यात्रियों को ही मिलेगी. ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय यात्रियों को कैब बुकिंग का ऑप्शन आयेगा. इससे इच्छुक यात्री कैब बुकिंग करा सकेंगे. यह सुविधा देश के मैट्रोपॉलिटन शहर के साथ-साथ पटना, लखनऊ, इलाहाबाद और बनारस जैसे स्टेशनों पर मिलेगी. आइआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद यह सुविधा शुरू हो जायेगी.
रेलवे को मिलेगा कमीशन :
आइआरसीटीसी को कैब बुकिंग से जितनी आमदनी होगी, उसमें रेलवे बोर्ड को भी कमीशन मिलेगा. रेलवे बोर्ड राजस्व बढ़ाने को लेकर तरह-तरह का प्रयोग कर रहा है. इसमें राजधानी एक्स व शताब्दी जैसी ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर लागू करना है. साथ ही रनिंग ट्रेन में मनपसंद खाना की बुकिंग की सुविधा भी यात्रियों को दी जा रही है.
पटना. दीवाली व छठ में फैमिली के साथ घर जाने की सोच रहे हैं, लेकिन बस व ट्रेन की भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं, तो आप अब एप से इंटरसिटी एसी कैब बुक कर सकते हैं. एप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला ने यह सेवा पटना में शुरू की है. इस सेवा के तहत यात्री पटना से बिहारशरीफ, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर व अन्य शहरों के लिए एसी कैब बुक करा सकते हैं. यह सेवा मिनी व सेडान कैटेगरी में उपलब्ध है. मिनी कैटेगरी के तहत यात्रियों को अनिवार्य शुल्क के लिए पहले 150 किलोमीटर के लिए 1500 रुपये चुकाने होंगे.
इसके बाद प्रति किलोमीटर 9 रुपये का शुल्क लगेगा. वहीं, सेडान कैटेगरी में अनिवार्य शुल्क 1700 रुपये है. इतने में 150 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं. इसके बाद 10 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज लगेगा. रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए नाइट चार्ज 300 रुपये अतिरिक्त लगेगा. यह सेवा राउंड ट्रिप के लिए होगी. यानी आपको अपने शहर से वापस पटना लौटना भी होगा. अगर लौटना नहीं चाहते हैं, तो दूसरे तरफ का शुल्क भी चुकाना होगा.
प्री बुकिंग कर सकते हैं : अपनी
यात्रा के लिए ओला कैब की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं. आप उसी दिन (कम से
कम एक घंटा पहले), एक या दो दिन बाद के लिए बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के दौरान आपसे यात्री की तिथि व समय पूछा जायेगा. इसके बाद तय समय पर ओला कैब आपके दरवाजे पर पहुंच जायेगा.
यह होगा किराया
ओला मिनी
पहले 150 किमी के लिए 1500 रुपये
इसके बाद 9 रुपये प्रति किलोमीटर
300 रुपये नाइट सर्विस चार्ज
ओला सेडान
पहले 150 किमी के लिए 1700 रुपये
इसके बाद 10 रुपये प्रति किलोमीटर
300 रुपये नाइट सर्विस चार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें