पटना : गया के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव और उसके भाई जैकी यादव के साथ पिता बिंदी यादव के खिलाफ पटना एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक इन सभी लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि हाइकोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किये जाने के बाद रॉकी यादव की तलाश पुलिस ने तेज कर दी थी. गया पुलिस को जानकारी थी कि जमानत मिलने के बाद रॉकी यादव दिल्ली चला गया है. वह आज सुबह फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचने वाला है. उसी को गया ले जाने के लिये पुलिस पटना एयरपोर्ट पर तैनात थी.
गया पुलिस रॉकी यादव को अपने साथ ले जाने के लिये पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थी लेकिन इसी दौरान रॉकी व उसके पिता बिंदी यादव द्वारा लोगों के साथ-साथ पुलिस से भी अभद्र व्यवहार किया जाने लगा. बाप-बेटे पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. पटना एसएसपी के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है जरूरत पड़ने पर तीनों की गिरफ्तारी भी संभव है. पुलिस के मुताबिक और पटना एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है. जमानत रद्द हो जाने के बाद रॉकी यादव ने आज गया कोर्ट में सरेंडर किया है.