नीतीश ने इंदिरा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को आज श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. पटना शहर के शेखपुरा स्थित इंदिरा गांधी इन्स्टीट्यूट ॲाफ मेडिकल साइंस के प्रांगण में दिवगंत इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2016 3:18 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को आज श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. पटना शहर के शेखपुरा स्थित इंदिरा गांधी इन्स्टीट्यूट ॲाफ मेडिकल साइंस के प्रांगण में दिवगंत इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान नीतीश ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये. इस अवसर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद सजंय कुमार सिंह, एएन कालेज के प्राचार्य एसपी शाही, जदयू नेता वीरेन्द्र कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

पटना शहर के चितकोहरा पुल के निकट पटेल चौक पर आयोजित एक समारोह के दौरान नीतीश ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शिक्षा मंत्री चौधरी, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद सिंह आदि ने भी पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पटेल की जयंती पर आज प्रदेश के अन्य भागों में समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

Next Article

Exit mobile version