शहीद राजीव कुमार राय को दी गयी अंतिम विदाई, लोगों का उमड़ा हुजूम
पटना / वैशाली : भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जारी नापाक गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना के जवान लगातार दे रहे हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाक की ओर से की गयी गोलीबारी में शहीद हुए सेना के जवान राजीव कुमार राय का पार्थिव शरीर आज उनके गांव वैशाली जिले के […]
पटना / वैशाली : भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जारी नापाक गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना के जवान लगातार दे रहे हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाक की ओर से की गयी गोलीबारी में शहीद हुए सेना के जवान राजीव कुमार राय का पार्थिव शरीर आज उनके गांव वैशाली जिले के महुआ पहुंचा. राजीव का शव पहुंचते ही पूरा गांव गम में डूब गया. चारों ओर शोक की लहर दौड़ गयी. इतना ही नहीं पूरा गांव उमड़कर राजीव के घर पहुंचा और स्थानीय ग्रामीणों के अलावा हजारों लोगों ने भारत-माता की जय के नारे के साथ अपने शहीद जवान को आखिरी विदाई दी. राजीव के गांव चकखजे गोविंदपुर में एक भी ऐसा शख्स नहीं था जिसकी आंखों में आंसू ना हो.
जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार राय भारतीय सेना में हवलदार के पद पर थे. पाक की ओर से हो रही गोलीबारी का डटकर जवाब दे रहे थे. राजीव दो दिन पूर्व ही पाक की ओर से की जा रही गोलीबारी में बुरी तरह जख्मी हो गये थे. वह घटना के वक्त भारत-पाक सीमा पर पेट्रोलिंग के लिये निकले थे. जख्मी होने के बाद भी राजीव ने पाकिस्तानियों का डटकर मुकाबला किया और मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हो गये. गांव के लोगों के मुताबिक राजीव के एक और भाई सेना में कार्यरत हैं. शहीद का शव पहुंचने के बाद जिले के वरीय अधिकारियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और वीर सपूत को नम आंखों से विदाई दी.