जयंती पर याद किये गये लौह पुरुष सरदार पटेल
श्रद्धांजलि. राजकीय सम्मान के साथ मनायी गयी जयंती, मुख्यमंत्री ने किया पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण पटना : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ जयंती मनायी गयी. राजकीय समारोह चितकोहरा पुल के पास पटेल चौक में सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश […]
श्रद्धांजलि. राजकीय सम्मान के साथ मनायी गयी जयंती, मुख्यमंत्री ने किया पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण
पटना : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ जयंती मनायी गयी. राजकीय समारोह चितकोहरा पुल के पास पटेल चौक में सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में आयोजित किया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, जदयू नेता छोटू सिंह, नंद किशोर कुशवाहा, अरविंद निषाद, कुमुद वर्मा, चंद्रिका सिंह दांगी, शिवशंकर प्रसाद निषाद, मुकेश सिंह सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व. सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सरदार पटेल की जयंती के मौके पर राज्य भर में उन्हें नमन किया गया. जगह-जगह पर जयंती समारोह आयोजित कर उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दी गयी त्याग, बलिदान को याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही उनके सपनों के भारत का निर्माण के संकल्प को दोहराया गया.
जदयू कार्यालय में मनायी गयी जयंती : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती सोमवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में भी मनी. पार्टी की ओर से विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, डाॅ नवीन आर्य, अनिवार कुमार, जनार्दन प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिन्हा, युवा जदयू के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर नेताओं ने कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ और सरदार पटेल के नेतृत्व में ही जमींदारी प्रथा को समाप्त किया गया. आजादी के बाद अखंड भारत के सही निर्माता लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ही थे. इस मौके पर पार्टी के अशोक कुमार, प्रवीण चंद्रवंशी, प्रतिभा सिन्हा, प्रवीण कुमार और जितेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.