उत्पाद अधिकारी करेंगे बॉर्डर इलाकों में गश्ती
डीएम करेंगे मॉनीटरिंग हर दिन की होगी समीक्षा पटना : उत्पाद विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को बॉर्डर इलाकों में गश्ती लगाने का निर्देश दिया है. इसके लिए अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है. लेकिन, इसकी मॉनीटरिंग डीएम करेंगे. हाल के दिनों में शराब की बरामदगी के बाद विभाग ने सख्ती […]
डीएम करेंगे मॉनीटरिंग हर दिन की होगी समीक्षा
पटना : उत्पाद विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को बॉर्डर इलाकों में गश्ती लगाने का निर्देश दिया है. इसके लिए अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है. लेकिन, इसकी मॉनीटरिंग डीएम करेंगे. हाल के दिनों में शराब की बरामदगी के बाद विभाग ने सख्ती करते हुए दिशा-निर्देश जारी किया है और उन सभी बॉर्डर इलाकों को पूरी तरह से सील करने को कहा है, जहां से बिहार में शराब आने की सूचना पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से मिली है. जांच टीम हर दिन अपनी रिपोर्ट डीएम, जिला उत्पाद व विभाग को भेजेगी. ताकि, हर दिन जांच की मॉनीटरिंग हो सके.
रात में पुलिस के साथ करेंगे गश्ती : बॉर्डर इलाकों में गश्ती करनेवाले अधिकारियों व उनकी टीम को पूरी सुरक्षा दी जायेगी और इसके लिए स्थानीय थाने को पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया गया है, जब टीम रात में गश्ती के लिए निकलेगी, तो उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व जिला कंट्रोल रूम दोनों को देना अनिवार्य है और टीम की लोकेशन हर आधा घंटा में कंट्रोल रूम के पास आनी चाहिए. ताकि, गश्ती लगाते समय कोई हादसा न हो.
चेक पोस्ट को भी भेजा गया दिशा-निर्देश : बिहार में आने के लिए बने चेक पोस्टों पर भी तैनात अधिकारियों व पुलिस बलों को भी जांच में सख्ती लाने को कहा गया है. अगर कहीं से कोई सूचना मिले, तो जांच अच्छी तरह से करें और उसके बाद ही गाड़ी को अंदर आने दे. निर्देश के मुताबिक अगर किसी भी चेक पोस्ट से अधिकारियों की लापरवाही मिली, तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
गश्ती लगाने का निर्देश
शराबबंदी के बाद भी कई जगहों से शराब पकड़ी जा रही है. इस कारण से विभाग के स्तर पर भी बॉर्डर इलाकों में अधिकारियों को गश्ती लगाने का निर्देश दिया गया है. चेक पोस्ट से गुजरनेवाली गाड़ियों की जब जांच हो, तो शराब की भी जांच करें. ताकि, कोई चोरी-छुपे बिहार में शराब की तस्करी नहीं कर सके.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना