पटाखे की चिनगारी व शॉर्ट सर्किट से राख हो गयी लाखों की संपत्ति

पटना : दीवाली की रात राजधानी में कई जगह आगलगी की दुर्घटना हुई. इस दौरान दुकान और गोदाम में आग फैल गयी. आगलगी में लाखों रुपयेे के सामान जल कर राख हो गये. हालांकि, किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है. कुछ स्थानों पर फायर विभाग का दमकल पहुंचा, जबकि कई जगह लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 6:28 AM
पटना : दीवाली की रात राजधानी में कई जगह आगलगी की दुर्घटना हुई. इस दौरान दुकान और गोदाम में आग फैल गयी. आगलगी में लाखों रुपयेे के सामान जल कर राख हो गये. हालांकि, किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है. कुछ स्थानों पर फायर विभाग का दमकल पहुंचा, जबकि कई जगह लोगों ने जुटकर आग बुझायी. फायर विभाग के मुताबिक दीवाली की रात छोटी-बड़ी कुल 18 दुघर्टनाएं हुईं.
किदवईपुरी में फाेटो स्टेट दुकान में लगी आग : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी में दीवाली की शाम करीब सात बजे एक फोटो स्टेट दुकान में आग लग गयी. आगलगी से दुकान में मौजूद कागजात, फोटोस्टेट मशीन, कंप्यूटर समेत सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. इस दौरान लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर दो दमकल और पुलिस बल पहुंचा और आधे घंटे की मशक्कत के बादआग पर काबू पा लिया गया. इस मामले में दुकानदार बृज कुमार के कर्मचारी रंजीत के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी.
नेहरुनगर में कबाड़ दुकान में लगी आग : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में दीवाली की रात कबाड़ी दुकान में पटाखे की चिंगारी से आग लग गयी. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी. कबाड़ होने के कारण आग तुरंत फैल गयी. पहले लोगों ने अपने प्रयास से आग बुझाने की कोशिश की. बाद में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
लकड़ी गोदाम में लगी आग : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा में रात के करीब 8 बजे लकड़ी के गोदाम में भी पटाखे की चिंगारी से आग लग गयी. कुछ ही देर में लकड़ी गोदाम में आग पूरी तरह से फैल गयी. सचिवालय फायर स्टेशन के अधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आधे घंटे में आग को बुझा ली गयी.
कचरे की ढेर में लगी आग : कंकड़बाग थाने के पुरानी
बाइपास स्थित तिवारी वेंचर के समीप कचरे की ढेर में पटाखे की चिंगारी से शाम पांच बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. दमकल की सहायता से आग को बुझाया. पटना फायर स्टेशन के अफसर सिपाही सिंह ने बताया कि राजधानी में अधिकतर जगह कचरों की ढ़ेर में पटाखे की चिंगारी से आग लगी थी.
पटना : पटाखे के प्रयोग में सावधानी बरतने की हिदायत के बावजूद 18 लोग इससे जल गये. कुछ को मामूली, तो कुछ को काफी नुकसान पहुंचा है. पीएमसीएच में कुल 18 मामले दर्ज हैं.
इसमें 5 साल की बच्ची से लेकर 42 साल के अधेड़ शामिल है. जलने में दो बच्चियों को छोड़ दें, तो सभी पुरुष ही पटाखे से जले हैं.पीएमसीएच से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दीवाली की शाम से ही पटाखों की आग से पीड़ित अस्पताल आने लगे थे. इधर आइजीआइएमएस में एक भी मरीज बर्न से संबंधित भरती नहीं कराये गये. हालांकि, निजी अस्पतालों में भी मरीज आते रहे. लेकिन, उनका कोई आंकड़ा जिला स्वास्थ्य कार्यालय के पास नहीं है. सिविल सर्जन गिरिंद्र शेखर सिंह ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों के आंकड़े अभी तक उपलब्ध नहीं हैं.
सोनपुर की रहनेवाली पांच वर्षीया शांभवी सबसे ज्यादा 55 फीसदी जल गयी है. जब वह फुलझड़ी जला रही थी, उसी वक्त उसमें हल्का धमाका हुआ और बच्ची के फ्रॉक में आग लग गयी. सिंथेटिक कपड़े में आग तुरंत फैल गयी और जब तक आग बुझाया जाता, बच्ची 55 फीसदी जल गयी. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में बच्ची का इलाज किया जा रहा है. अधीक्षक लखींद्र प्रसाद ने बताया कि बच्ची का बेहतर इलाज किया जा रहा है.
कौन-कौन हुए घायल? : संजू, अंशुल रहमान, अंशु कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, राकेश रंजन, ओम प्रकाश, आरुष राय, अन्वेषा, अर्नव राज, मनोज कुमार, अमलेंदु कुमार, छाेटू कुमार, निधि कुमारी, बंटी कुमार, पवन कुमार, दीपक, कृति भारती व शांभवी.

Next Article

Exit mobile version