वक्फ की संपत्ति का सही प्रयोग करें : अब्दुल गफूर
पटना : शैक्षिक पिछड़ेपन से बाहर निकलिए. इसके लिए हर कस्बे, गांव व शहर में शिक्षा की मशाल जलाइए. शिक्षा के बिना कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकता है. तालीम के बिना वक्फ की संपत्ति को बचाया नहीं जा सकता है. ये बातें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने कहीं. वे शरीयत बचाओ, वक्फ […]
पटना : शैक्षिक पिछड़ेपन से बाहर निकलिए. इसके लिए हर कस्बे, गांव व शहर में शिक्षा की मशाल जलाइए. शिक्षा के बिना कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकता है. तालीम के बिना वक्फ की संपत्ति को बचाया नहीं जा सकता है.
ये बातें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने कहीं. वे शरीयत बचाओ, वक्फ बचाओ के लिए मुसलिम यूनाइटेड फ्रंट की राज्य शाखा की ओर से उर्दू एकेडमी के सभागार में आयोजित सभा में बोल रहे थे. उन्होंने युवा मुसलमानों से अपील की है कि वे अपने इलाके में वक्फ के संपत्ति की तलाश करें. इस बात को देखें कि इसका इस्तेमाल वक्फ करनेवाले के उद्देश्य के अनुरूप हो रहा है या नहीं.
अगर उसपर नाजायज कब्जा है, तो उसे मुक्त करा कर उसका सही उपयोग करें. इधर वक्ताओं ने कहा कि शरीयत में किसी प्रकार का हस्तक्षेप बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. वक्फ भी शरीयत का एक हिस्सा है. जिस तरह से सिखों को गुरुद्वारों की संपत्ति उनके हवाले कर दी गयी है, उसी तरह से वक्फ की संपत्ति भी मुसलमानों के हवाले कर दी जानी चाहिए.
मुसलमान सिर्फ वक्फ की संपत्ति का उचित प्रबंध करके अपने शैक्षिक और आर्थिक पिछड़ेपन का मुकाबला कर सकते हैं. सभा की अध्यक्षता शाहिद अली एडवोकेट ने किया. सम्मेलन को सैयद शमशाद कादरी, जफर इमाम, अखलाख अहमद, डॉ तनवीर हसन, डॉ इजहार अहमद, शकील हाशमी, नेसार अहमद आदि ने संबोधित किया.