पटना : लोक आस्था के महा पर्व चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरूआत चार नवंबर से हो रही है. नहाय खाय के साथ चार नवंबर से व्रत की शुरूआत होगी. इसके बाद पांच नवंबर को खरना होगा और छह नवंबर को पहला अर्घ्य भगवान भास्कर को दिया जायेगा. सूर्य उपासना का चार दिनी छठ पर्व में जलाशयों में खड़े होकर व्रतधारी अस्ताचल और उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे. पहले दिन व्रतधारी घरों की सफाई कर, स्नान के बाद पवित्रता से शुद्ध शाकाहारी कद्दू, चने की दाल, चावल आदि से बना भोजन ग्रहण करेंगे. दूसरे दिन पांच नवंबर को खरना होगा.
इस दिन व्रतधारी दिनभर का उपवास रखने के बाद शाम को गन्नो के रस में बने चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद भगवान सूर्य को भोग लगाने के बाद ग्रहण करेंगे. इसके बाद व्रतधारी 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे. छह नवंबर को को अस्ताचल सूर्य को जलाशय में खड़े होकर अर्घ्य दिया जाएगा. समापन सात नवंबर को व्रतियों द्वारा उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ होगा.
छठ का कार्यक्रम:
नहाय खाय: चार नवंबर
लोहंडा: पांच नवंबर
पहला अर्घ्य: छह नवंबर
दूसरा अर्घ्य: सात नवंबर