बीपीएससी 60वीं से 62वीं : अब 10 तक रजिस्ट्रेशन 14 तक ऑनलाइन फॉर्म
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक व मुख्य) परीक्षा के रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन और 14 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पहले 31 अक्तूबर, जबकि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि […]
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक व मुख्य) परीक्षा के रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन और 14 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पहले 31 अक्तूबर, जबकि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि तीन नवंबर थी.
इसके अलावा बैंक चालान डाउनलोड करने और बैंक चालान के जरिये परीक्षा शुल्क देने की तिथि भी 10 नवंबर तक कर दी गयी है. वहीं, ऑनलाइन भुगतान के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि, जो 27 अक्तूबर को खत्म हो गयी थी, उसे सात नवंबर तक कर दिया गया है.
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सात नवंबर के बाद किये जानेवाले रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा नहीं मिलेगी. वे बैंक में चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. आयोग ने यह भी साफ किया है कि अभ्यर्थी अंतिम तारीख तक इंतजार न करें और इंटरनेट, बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान में व्यवधान के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा.