पटना में किराना दुकानदार को मारी गोली, चिट्ठी लिखकर दी धमकी
पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक युवक की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि सोमवार देर रात अपराधियों ने एक व्यवसायी को अपना निशाना बना लिया. बेखौफ अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी की […]
पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक युवक की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि सोमवार देर रात अपराधियों ने एक व्यवसायी को अपना निशाना बना लिया. बेखौफ अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी की बतायी जा रही है. जहां ग्राहक के वेश में आये दो युवकों ने दुकानदार श्यामदेव मंडल को गोली मार दी.
पुलिस सूत्रों की माने तो घटना पूर्व में हुई दुश्मनी की है. वहीं अपराधियों ने किराना दुकानदार को गोली मारने के बाद एक धमकी भरा परचा भी छोड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं पायी है. घटना के बाद स्थानीय किराना दुकानदारों में आक्रोश है. वहीं पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.