लालू ने कहा- भोपाल एनकाउंटर की जांच हो

पटना : भोपाल में आतंकवादियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद बिहार में उस मसले पर सियासत शुरू हो गयी है. सोमवार को भोपाल में हुए एनकाउंटर पर लालू प्रसाद यादव ने सवाल खड़े किये हैं. लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले की जांच जरूरी है और जांच होनी चाहिए. लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 12:30 PM

पटना : भोपाल में आतंकवादियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद बिहार में उस मसले पर सियासत शुरू हो गयी है. सोमवार को भोपाल में हुए एनकाउंटर पर लालू प्रसाद यादव ने सवाल खड़े किये हैं. लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले की जांच जरूरी है और जांच होनी चाहिए. लालू के मुताबिक एनकाउंटर फेक है या सच में हुआ इस मामले में संदेह है. ऐसे में घटना की पूरी जांच होनी चाहिए. लालू ने कहा कि सीमा पर जारी तनाव और पाकिस्तान की तरफ से लगातार की जा रही फायरिंग के मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है. लालू ने कहा कि सुरक्षा के मसले पर केंद्र सरकार पूरी तरह विफल है.

मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा कि सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. भारत-पाक सीमा पर बिगड़े हालात रोजाना हमारे जवानों की जान ले रहे हैं. रोज कोई ना कोई जवान शहीद हो रहा है. लालू प्रसाद यादव ने यूपी चुनाव और समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहते हुए कहा कि मैं चार नवंबर को लखनऊ जाऊंगा और पांच नवंबर को आयोजित समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होऊंगा.

Next Article

Exit mobile version