प्रोपर्टी डीलर के घर से नकदी व गहने की चोरी
फुलवारीशरीफ : नया टोला अलमिजान नगर में प्रोपर्टी डीलर का काम करने वाले मो नासिर के घर चोरों ने धावा बोल डेढ़ लाख से अधिक का माल पार कर दिया. घटना की जानकारी घरवालों को सुबह उस वक्त लगी जब नासिर की छोटी बहन सोनी खातून ने बिखरे कपड़े और टूटा ट्रंक देख शोर मचाया. […]
फुलवारीशरीफ : नया टोला अलमिजान नगर में प्रोपर्टी डीलर का काम करने वाले मो नासिर के घर चोरों ने धावा बोल डेढ़ लाख से अधिक का माल पार कर दिया. घटना की जानकारी घरवालों को सुबह उस वक्त लगी जब नासिर की छोटी बहन सोनी खातून ने बिखरे कपड़े और टूटा ट्रंक देख शोर मचाया. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. पीड़ित मो नासिर ने बताया की उसके घर में रखे ट्रंक में ही रुपये और गहने थे. चालीस हजार नकद रुपये और सोने चांदी के गहने करीब एक लाख के थे.
पालीगंज. थाना के प्रगति नगर में सोमवार की रात ललन प्रसाद यादव के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की सामान चुरा कर ले भगा. पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया है.
परिजनों के अनुसार मकान का ताला तोड़ कर सोना के दो झुमका, समेत कई आभूषण व दस हजार रुपये लेकर फरार हो गये. मकान मालिक दीपावली के मौके पर ताला बंद कर अपने पैतृक गांव दुल्हिनबाजार के अमडीहरी गये हुए थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.