शाम पांच बजे तक ही जू में घूम सकेंगे शहरवासी

पटना : सर्दी को देखते हुए राजधानी वाटिका और जू में आने-जाने के समय में भी बदलाव किया गया है. जू और वाटिका अब निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही बंद कर दिये जायेंगे. आप 31 जनवरी तक वाटिका में शाम सात बजे तक और जू में पांच बजे तक घूम सकेंगे. इससे आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 6:20 AM
पटना : सर्दी को देखते हुए राजधानी वाटिका और जू में आने-जाने के समय में भी बदलाव किया गया है. जू और वाटिका अब निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही बंद कर दिये जायेंगे. आप 31 जनवरी तक वाटिका में शाम सात बजे तक और जू में पांच बजे तक घूम सकेंगे. इससे आधा घंटा पहले ही टिकट काउंटर बंद कर दिये जायेंगे. यह व्यवस्था एक नवंबर से लागू हो गयी है. इधर, 15 अक्तूबर से पास वालों को ही जू में मॉर्निंग वॉक करने की अनुमति देने के बाद अब राजधानी वाटिका में मॉर्निंग वॉकरों की भीड़ बढ़ गयी है. लगभग तीन से चार हजार लोग वॉक करने पहुंच रहे हैं. वहीं, जू में अब तक तीन हजार लोगों का पास बनाया गया है.
जनवरी तक बनेगा वीर कुंवर सिंह पार्क
पटना. पर्यावरण व वन विभाग की ओर से वीर कुंवर सिंह सहित छोटे-बड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. विभाग द्वारा जनवरी तक पार्कों का काम पूरा कर लिया जाना है. वीर कुंवर शहीद पार्क का विस्तार किया जा रहा है. गोलघर पार्क का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. विभाग के अनुसार सर्दियों में लोग पार्कों में घूमना ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए शहर के विभिन्न छोटे-बड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. 23 एकड़ में बने शहीद वीर कुंवर पार्क का निर्माण तीन पार्ट में किया जा रहा है. दो करोड़ की लागत से पार्क का पहला हिस्सा बच्चों के लिए विकसित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version