15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के RJD नेता रघुवंश करेंगे प्रत्येक महीने काम की बात

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के जवाब में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह हर माह काम की बात करेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने मंगलवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में की. उन्होंने कहा कि पीएम ने मन की बात में कहा है कि बिल गेट्स […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के जवाब में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह हर माह काम की बात करेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने मंगलवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में की. उन्होंने कहा कि पीएम ने मन की बात में कहा है कि बिल गेट्स ने उन्हें बताया कि भारत में आशा वर्कर स्वास्थ्य की क्षेत्र में गजब का काम कर रही हैं. पीएम ने स्वीकार किया कि उन्हें आशा वर्कर के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि राज्यों में आशा वर्कर 2005 से ही काम कर रही हैं. पीएम मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें यह कैसे मालूम नहीं था. यह देश के 28 लाख महिला सेविकाओं का अपमान है.
सिंह ने कहा कि मजदूरों के लिए 350 रुपये प्रतिदिन मजदूरी तय की गयी है, लेकिन आशा वर्कर बिना मजदूरी के काम कर रही हैं. 2008 में केंद्र सरकार की संचालन समिति में इन्हें वेतन देने पर सहमति मिली थी. सरकार इसे लागू करे. नयी शराब नीति और यूपी के सपा विवाद संबंधी किसी प्रश्न का जवाब देने से उन्होंने इनकार कर दिया.
डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि दो साल पहले ही केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बिहार को एक और एम्स देने की घोषणा की थी. यह नहीं मिला है. बिहार के लिए पांच और एम्स की मांग की. उन्होंने कहा कि हम अब हर माह पीएम के मन की बात के जवाब में काम की बात करेंगे. इसके लिए आंदोलन भी करेंगे. पत्रकार सम्मेलन में प्रो रामानुज प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, रामचंद्र पूर्वे, नंदू यादव, भाई अरुण, भाई सनोज, डॉ कुमार राहुल सिंह, सुनील यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें