पटना : भोपाल में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ आतंकियोंकी मुठभेड़ में मौत के मामले पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कहा कि मुठभेड़ पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.ऐसे में सरकार कोइस पूरे मामले की जांचकरानी चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनकाउंटर की जांच वहीं की सरकार को करानी चाहिए. राज्य सरकार अपने स्तर से इस मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराए. उन्होंने कहा किइसमामले में कुछ वीडियो सामने आए हैं, उनसे भी एनकाउंटर पर सवाल खड़े होते हैं. राज्य सरकार की ओर से इस स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भोपालकेंद्रीयकारा में एक सुरक्षाकर्मी की हत्या कर सिमी के आठ अातंकी फरार हो गये थे, जिन्हें भोपाल के आचारपुरा गांव में मार गिराने का दावा सुरक्षा बलों ने किया. इस मुठभेड़ को कई नेताओं ने फर्जी करार देकरमामलेमें जांच की मांग की है. इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहाकि मुठभेड़ फर्जी थी. लालू प्रसाद के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार फेल हो गयी है.