रघुवंश ने दी नीतीश को नसीहत, जदयू ने कहा- पार्टी खुद फैसला लेने को सक्षम

पटना : बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिलराजद के वरिष्ठ नेताएवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पांच नवंबर कोयूपीके लखनऊ में आयोजित सपा के रजत जयंती समारोह में भाग लेने की सलाह दी है. राजद नेता के इस बयान पर जदयू ने कहा,पार्टी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 5:24 PM

पटना : बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिलराजद के वरिष्ठ नेताएवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पांच नवंबर कोयूपीके लखनऊ में आयोजित सपा के रजत जयंती समारोह में भाग लेने की सलाह दी है. राजद नेता के इस बयान पर जदयू ने कहा,पार्टी को किसी की नसीहत की जरूरत नहीं है. जदयू नेतृत्व किसी भी मामले में खुद फैसला लेने को सक्षम है.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने बुधवार को पटना मेंपत्रकारों से कहा कि पहले के गिले-शिकवे भूलकर सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना होगा. राजदनेता ने आगे कहा, जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को सपा के समारोह में शामिल होना चाहिए. सपा ने सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को समारोह में आने के लिए आमंत्रण दिया है.

रघुवंश प्रसाद ने कहा कि पिछला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भी जदयू ने अकेले लड़ा था, जिसका परिणामपार्टी के लिए उत्साहजनक नहीं था. राजद नेता ने कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना होगा तभी फिर से राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन का रास्ता निकलेगा. ऐसा नहीं होने पर भाजपा को ही फायदा होगा.

वहीं, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद नेता के इस बयान पर कहा, जदयू को किसी की नसीहत की जरूरत नहीं हैऔरपार्टी नेतृत्व किसी भी मामले में खुद फैसला लेने को सक्षम है. उन्होंने कहा कि जदयू ने महागठबंधन बनाकर गैर भाजपा मोर्चा का रास्ता दिखाने का काम किया है.

मालूमहो कि पांच नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भाग लेने के लिए पटना से चार नवंबर को लखनऊ के लिए रवाना होंगे. वहीं नीतीश कुमार के भाग नहीं लेनेको लेकर संशय बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version