जनवरी से पहले एम्स में स्थायी डायरेक्टर नहीं
पटना : एम्स में कौन नया व स्थायी निदेशक होगा इसकी चर्चा जोरों पर है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नये निदेशक की तैनाती की प्रक्रिया तेज कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जनवरी से पहले स्थायी डायरेक्टर की तैनाती नहीं हो पायेगी. अभी आवेदन के पहले पैनल पर ही विचार हो रहा […]
पटना : एम्स में कौन नया व स्थायी निदेशक होगा इसकी चर्चा जोरों पर है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नये निदेशक की तैनाती की प्रक्रिया तेज कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जनवरी से पहले स्थायी डायरेक्टर की तैनाती नहीं हो पायेगी.
अभी आवेदन के पहले पैनल पर ही विचार हो रहा है. इसके बाद बाकी आवेदनों पर विचार होगा. इस प्रक्रिया में तीन महीने तक का समय लग सकता है. इस अवधि में भुनेश्वर एम्स की डायरेक्टर डॉ गीतांजलि ही अस्थायी रूप से डायरेक्टर रहेंगी. बुधवार को डॉ गीतांजलि ने सभी एचओडी और बिल्डिंग निर्माण कंपनियों से बात की और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.