पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कई ऐसी योजनाओं को जन्म दिया है, जो आज बिहार में सामाजिक बदलाव का वाहक बन रहे हैं. साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति योजना के साथ-साथ पंचायतों और नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण और अब शराबबंदी जैसे कदमों ने नीतीश को बिहार की सामाजिक क्रांति का अग्रदूत बना दिया है.
इन प्रयत्नों से खासकर बिहार की महिलाओं में जिस नये आत्मविश्वास का संचार हुआ है वह ऐतिहासिक है. शराबबंदी से बिहार में जो सकारात्मक बदलाव आ रहे वह उत्साहजनक है. इससे यह सिद्ध हो गया कि अगर राज्य केमुखिया में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो शासन के जरिये भी सामाजिक बदलाव लाये जा सकते हैं.
मोदी सरकार का है तानाशाह रवैये : राजीव
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिरासत में लेने की घटना की जदयू ने निंदा की है. वे दोनों वन रैंक वन पेंशन के सवाल पर मोदी सरकार से निराश पूर्व फौजी राम किशन द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद उनके परिजनों से मिलने गये थे. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इसे मोदी सरकार के तानाशाह रवैया बताया है.
उन्होंने कहा कि पूर्व फौजी के पुत्र जसवंत ने दिल्ली पुलिस पर जो आरोप लगाये हैं वो तो और भी गंभीर है. उनको उनके परिवार के साथ हिरासत में ले लिया और भद्दी गालियां दी गयीं. इस घटना की वजह से मोदी सरकार के चेहरे से नकाब पूरी तरह से उतर चुका है. विरोध को कुचलने में मोदी सरकार को महारत हासिल है.