सूचना आयुक्त ने आठ पदाधिकारियों पर लगाया जुर्माना
पटना : राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा की एकल पीठ ने अक्तूबर महीने में सवा तीन सौ से अधिक मामलों की सुनवाई की. जिसमें 246 मामलों काे निष्पादित किया. उन्हाेंने इस दौरान आठ लोक सूचना पदाधिकारियों पर पचीस-पचीस हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया. सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा की एकल पीठ ने […]
पटना : राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा की एकल पीठ ने अक्तूबर महीने में सवा तीन सौ से अधिक मामलों की सुनवाई की. जिसमें 246 मामलों काे निष्पादित किया. उन्हाेंने इस दौरान आठ लोक सूचना पदाधिकारियों पर पचीस-पचीस हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया. सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा की एकल पीठ ने जिन मामलों की सुनवाई की उनमें अधिकतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पुलिस और भू-अभिलेखों के सुधार से संबंधित थे.